सैदपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गोवंश का समाजसेवी रमेश यादव ने निजी खर्च पर किया उपचार, गोशाला भेजकर की मांग





सैदपुर। औड़िहार स्थित रेलवे के विद्युत उपकेंद्र के पास अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी। जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद उधर से गुजर रहे क्षेत्र निवासी रविप्रकाश यादव ने समाजसेवी व पशुप्रेमी रमेश यादव को इस बात की सूचना दी तो वो रविवार की दोपहर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निजी तौर पर गोवंश का उपचार किया। लेकिन समुचित राहत न मिलने पर उन्होंने पशु चिकित्सक डॉ. जमालुद्दीन को सूचना दिया और उनसे वार्ता करके बुरी तरह से घायल गोवंश का निजी खर्च पर उपचार किया। उन्हें उपचार करता देख राहगीर भी वहां रूककर उनके साथ जुट गए। इसके बाद निजी वाहन बुलाकर उपचार के बाद गोवंश को जौहरगंज के गोशाले में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार गोवंशों के पालन व उपचार पर भारी बजट खर्च कर रही है, इसके बावजूद गोवंश सड़कों पर घायल होकर पड़े हैं। उन्होंने मांग किया कि सड़कों पर घूमने वाले सभी गोवंशों को गोशाले में रखकर उनकी देखरेख की जाए। इस मौके पर सहयोगियों में सुनील सोनकर, अंबुज निषाद, मुंशी सोनकर, राहुल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : बूढ़नपुर व जहानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खुद की धान के खेत में क्रॉप कटिंग, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
मरदह : लुटेरों का नया गिरोह या कुछ और, घर में घुसकर महिलाओं के मुंह में ठूंस देते हैं कपड़ा, फिर जेवर लूटकर हो जा रहे फरार >>