सैदपुर : टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की खुशबू व अनिल ने पूरे देश में रोशन किया नाम, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन





सैदपुर। वाराणसी के लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 4 से 8 नवंबर तक चल रही 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता से सैदपुर के दो एथलीटों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिसके बाद सैदपुर सहित पूरे जिले का नाम देशभर में रोशन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता के चौथे दिन सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की एथलीट खुशबू यादव ने अंडर-17 बालिका वर्ग में 3000 मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत के साथ ही उसने राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं इसी कॉलेज के अनिल बिंद ने अंडर-14 में 600 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। उनकी उपलब्धि के बाद कॉलेज के शारीरिक शिक्षक डॉ रूद्रपाल यादव ने उन्हें बधाई दी है। दोनों एथलीट डॉ. रूद्रपाल की देखरेख में कॉलेज में ही प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र सहित जिला सचिव आकाश सिंह, प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी, वाराणसी मंडल के टीम कोच तरुण कुमार, रामपलट, निसार, रणजीत सिंह, अकबर, संजीव, इंद्रजीत, मुरलीधर राय आदि ने दोनों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नगर के सभी घाटों सहित गांवों में श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पक्का घाट पर ड्रोन से निगरानी
करंडा, जखनियां, सादात सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मना छठ का पर्व, पहले सोपान में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की गई कामना >>