सैदपुर : छठ पर गंगा घाटों की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे सीडीओ, गोताखोरों को भी तैनात करने का दिया निर्देश





सैदपुर। डाला छठ पर सैदपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं व व्रती महिलाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिले के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सैदपुर पहुंचे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर के साथ नाव से सभी घाटों का जायजा लिया। इस दौरान सीडीओ ने नाव से सभी घाटों का जायजा लेने के दौरान नगर पंचायत को सुरक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ का पानी को उतर गया है लेकिन अब भी स्थिति नाजुक है। ऐसे में सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जाएं। नदी में रस्सी से बैरिकेडिंग करने के साथ ही घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाने, लाइट आदि लगवाने व नाव पर स्थानीय गोताखोरों को तैनात करने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी व्रती या श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए, इसकी उद्घोषणा लगातार कराई जाती रहे। इसके पश्चात उन्होंने घाट तक पहुंचने वाले रास्तों की सफाई आदि के बाबत भी पूछताछ की। इस मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, लिपिक सुरेंद्र सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : ऐसी कलयुगी पत्नी, जिसने महज 2 हजार के लिए जिंदा पति को बना दिया ‘मृतक’, बना चर्चाओं का विषय
सैदपुर : फलों की भारी खरीद के चलते पूरे दिन जाम के झाम से कराहता रहा सैदपुर नगर, पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा >>