सैदपुर : पूरे सैदपुर क्षेत्र में धूमधाम से मना धनतेरस, सर्राफे व बर्तनों से लगायत झाड़ू खरीदने वालों का भी लगा रहा तांता





सैदपुर। धनतेरस का पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। इस दौरान जहां सर्राफे की दुकानों में भी भारी भीड़ दिखी, वहीं बर्तनों, झाड़ू-कूचे, मोबाइल व बाइकों के शोरूम में भी भीड़ दिखी। सुबह 6 बजे से सुबह साढ़े 10 बजे तक ही मुहूर्त होने के बावजूद नगर में लोगों का आवागमन ही सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुआ। इसके बाद पूरे दिन भीड़ रही। बाजार में कई बार भीषण जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी भी हुई। वहीं धनतेरस के मौके पर बर्तन की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ रही तो झाड़ू खरीदने वालों का भी तांता लगा रहा। वहीं सोने व चांदी की कीमतें कुछ ही माह में आसमान छूने के बावजूद सर्राफे की दुकानों पर भी पूरे दिन भीड़ जुटी रही और मान्यता के अनुसार लोग आभूषण आदि खरीदते रहे। बाइक के शोरूम भी ग्राहकों से भरे थे। सुरक्षा के लिए नगर के सभी प्रमुख तिराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : बड़ेसर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो बाइक व दो कार सवार घायल, दो युवकों की हालत गंभीर, रेफर
गाजीपुर : दीपावली के चलते लौहपुरूष की जयंती के दो दिनों पूर्व ही हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, भाजपाजनों ने लगाई दौड़ >>