सैदपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में लगाया वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 600 से अधिक बच्चों की जांच कर दवाओं का किया वितरण





सैदपुर। नगर स्थित स्कूल में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर 600 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जहां पर स्कूल के एलकेजी से 12वीं के तक के 600 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य का निःशुल्क रूप से परीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल में नेत्र रोग से लगायत सभी तरह के संभावित रोगों की जांच की जा रही थी। जिसमें मधुमेह, रक्तचाप आदि की भी जांच किट से की जा रही थी। छोटे बच्चों के आंखों की जांच के लिए नेत्र परीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार पहुंचे थे और उन्होंने यंत्र से उनके आंखों की जांच करके समस्या मिलने पर दवाएं दीं। वहीं अन्य समस्याओं से पीड़ित बच्चों को भी दवाएं दी जा रही थीं। फार्मासिस्ट विपिन सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा वायरल समस्याओं से ग्रसित बच्चे थे। वहीं पेट दर्द आदि की समस्याओं से भी परेशान बच्चे थे, जिनमें दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान 600 से अधिक बच्चों की निःशुल्क जांच की गई। बच्चों में वितरण के लिए सीएचसी से भारी संख्या में दवाएं ले जाई गई थीं। टीम में चिकित्सकों में डॉ. महातिम राव, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. प्रकाश पांडेय सहित फार्मासिस्ट राकेश यादव, वार्ड ब्वाय दिग्विजय सिंह, ब्रह्मदत्त, अशोक शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हुए दीपोत्सव के भव्य आयोजन, नन्हें बच्चों ने सजाए आकर्षक दीप, चेयरमैन अजय यादव ने की अपील
सैदपुर : शताब्दी न्यूज की खबर का असर, हेपेटाइटिस बी की जांच को पकवा इनार पहुंची टीम, 19 का लिया नमूना >>