सैदपुर : अन्य प्रदेशों की तरह कोटेदारों का लाभांश बढ़ाने व मानदेय देने की मांग के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया पत्रक, घेराव का अल्टीमेटम
सैदपुर। अन्य प्रदेशों की तर्ज पर यूपी में सरकारी सस्ते गल्ले के कोटेदारों का खाद्यान्न व चीनी का लाभांश बढ़ाने के साथ ही मानदेय देने की मांग को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। फेडरेशन के प्रदेश सचिव कमलेश पांडेय के नेतृत्व में मिले कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक में कहा कि हम कोटेदारों को शासन बिल्कुल निरीह प्राणी समझती है, इसी वजह से हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। कहा कि अन्य प्रदेशों में कोटेदारों का लाभांश व मानदेय यूपी की तुलना में काफी बेहतर है। कहा कि कोरोना काल में भी हमने अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन किया और अपने व परिवार की चिंता न करते हुए खाद्यान्न वितरण किया। इसके बावजूद यूपी में कोटेदारों को 90 रूपया प्रति कुंतल ही लाभांश मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में कहीं 250 तो कहीं 200 रूपए मिलता है। गुजरात में तो 20 हजार रूपए मानदेय भी दिया जा रहा है। कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आगामी दिनों में जिम्मेदार अधिकारियों का क्रमशः घेराव किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा भी तय कर ली गई है। बताया कि घेराव करने के क्रम में 20 से 30 अक्टूबर तक जिलाधिकारी, 1 से 15 नवंबर के बीच मंडलायुक्त व 4 दिसंबर को खाद्य आयुक्त का घेराव करते हुए पत्रक सौंपा जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, सैदपुर के ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर पांडेय, देवकली अध्यक्ष अनवर खान, सादात अध्यक्ष राजू गुप्ता, आशुतोष सिंह आदि रहे।