सैदपुर : 3 स्वर्ण समेत कुल 13 मेडल जीतकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे सनबीम वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित





सैदपुर। बीते दिनों गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 6 रजत व 4 कांस्य जीतकर पूरे जिले में दूसरे स्थान रहने वाली डहन के सनबीम वर्ल्ड स्कूल की टीम का मंगलवार को स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों को स्कूल में सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे ताइक्वांडो खिलाड़ी विशाल सिंह ने सभी विजेताओं को उनके मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद सभी को बधाई देते हुए निदेशक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत व अनुशासन से दुनिया की हर उपलब्धि हासिल करना संभव है। कहा कि अपने कड़े अनुशासन व मेहनत के दम पर वो दिन दूर नहीं, जब स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान समारोह में स्वर्ण पदक विजेता रिया, सपना व अनुष्का को सम्मानित करने के साथ ही रजत विजेता सिद्धार्थ, देवांश, अवंशिका, राघव, श्रेयांश व सौरभ कुमार को भी सम्मानित किया गया। वहीं कांस्य विजेता अंश कुमार, अनुराग, आकाश कुमार व हरिओम को भी अतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पीएन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अन्य प्रदेशों की तरह कोटेदारों का लाभांश बढ़ाने व मानदेय देने की मांग के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया पत्रक, घेराव का अल्टीमेटम
सैदपुर : टाउन नेशनल इंटर कॉलेज गेट के सामने महिला श्रद्धालु की संदिग्ध हाल में हुई मौत, बिना पुलिस को सूचना दिए शव ले गए परिजन >>