सादात : पूर्व फौजी व सीआईएसएफ जवान ने फंदे पर लटककर खत्म कर ली ईहलीला, पारिवारिक कलह के चलते कदम उठाने की हो रही चर्चा
सादात। नगर के वार्ड एक में पूर्व फौजी ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। सुबह घटना देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उनमें कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 45 वर्षीय अंगद यादव पुत्र लखनचंद यादव मूलतः शादियाबाद के मनिहारी स्थित भरूका सलेमपुर गांव के निवासी थे और भारतीय सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे। वर्तमान में वो सीआईएसफ में नौकरी करते हुए सोनभद्र में तैनात थे। शादियाबाद की बजाय परिवार अब सादात के वार्ड 1 स्थित कॉलोनी में ही मकान बनवाकर रहते थे। परिजनों ने बताया कि वो गुरूवार को ही छुट्टी लेकर घर आए थे। इस बीच बीती रात अज्ञात कारणों से घर में ही साड़ी से फंदा बनाया और उस पर लटककर अपनी जान दे दी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उनमें कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी सहित दो पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गए हैं। वहीं मुहल्ले में चर्चा है कि पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने ये कदम उठाया।