खानपुर : साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में तीसरे दिन हुआ भव्य डांडिया व गरबा का आयोजन, लोगों ने जमकर बजाई तालियां
खानपुर। दशहरा व दुर्गा पूजा के मौके पर क्षेत्र के बहेरी स्थित साई की तकिया के उपा पब्लिक स्कूल में चल रहे 3 दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन बेहद भव्य डांडिया व गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए गांव से ग्रामीणों सहित अभिभावकों का भी जुटान हुआ। इस दौरान गुरूवार की सुबह से ही स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। कार्यक्रम के शुरू होने के बाद पारंपरिक वेश में छात्राओं ने गुजराती गरबा का बेहद मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। उनके साथ स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम को जमकर सराहा गया। इसके पश्चात छात्राओं ने डांडिया कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने करतल ढंग से डांडिया पेश किया। उनके कार्यक्रमों को देखने के लिए जुटे लोगों ने जमकर तालियां बजाकर उनके प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान प्रबंध निदेशक अतुल सिंह ने बताया कि त्योहारों के इस मौसम में बीते 3 दिनों से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। जिसमें पहले दिन जहां नन्हें बच्चों ने अपनी तोतली जुबान में बेहद आकर्षक रामलीला का मंचन किया तो दूसरे दिन सुंदरकांड पाठ के साथ ही महिषासुर मर्दिनी लीला का बेहद भव्य मंचन किया गया। कहा कि बच्चों को देश की संस्कृति से अवगत कराना ही हमारा उद्देश्य होता है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन रामगोपाल सिंह, प्रधानाचार्य अस्मिता सिंह बिसेन, बृजेश सिंह आदि रहे।