गाजीपुर : जिले में कुल 1 लाख 6 हजार में से 43 हजार 400 उपभोक्ताओं ने आज तक कभी नहीं जमा किया बिल, उन पर बकाया है कुल 461 करोड़ रूपए का बिल





गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा ने जिले में विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाए बिजली के बिल का भुगतान करने की अपील की है। बताया कि भुगतान पर ही शासन हमें मरम्मत कार्य के लिए बजट देता है। अगर बिजली बिल का बकाया ज्यादा होगा तो शासन गाजीपुर को बजट बहुत कम देगा, जिससे समुचित व आवश्यक मेंटेनेंस कार्य नहीं हो पाएंगे। कहा कि सुविधाजनक 24 घंटे बिजली सप्लाई पाने के लिए शत-प्रतिशत बिजली बिल का भुगतान करें। बताया कि विद्युत वितरण खंड द्वितीय परिक्षेत्र में कुल 1 लाख 6 हजार उपभोक्ता हैं, जिसमे से करीब 43 हजार 400 उपभोक्ताओं ने आज तक अपने बिजली बिल कभी भुगतान ही नहीं किया है। उनके उपर करीब 461 करोड़ रुपया का बकाया है। वहीं 26 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो नियमित रूप से अपना बकाया बिल जमा नहीं करते हैं। उन पर करीब 94 करोड़ रुपया बकाया है। बताया कि करीब एक लाख में से सिर्फ 20 हजार उपभोक्ता ही ऐसे हैं जो नियमित बिल जमा करते हैं। जिसके आधार पर शासन मरम्मत कार्य के लिए गाजीपुर को बहुत कम बजट देता है। बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिले, फाल्ट कम से कम हो, जो भी फाल्ट हो उसे तुरंत ठीक किया जाये, बिजली की चोरी को रोका जाये। बताया कि स्मार्ट मीटर दो महीने में करीब हर घर में लग जायेगा। बताया कि पीएम सूर्य योजना की सारी फाइलों का निस्तारण कर लाभार्थी को तुरंत लाभ दिया जायेगा। इसके साथ ही पावर हाउसों पर औचक निरीक्षण का भी कार्य किया जाएगा। बताया कि कार्यदायी मोंटी कार्लो कंपनी के कामों की समीक्षा की जायेगी। अगर काम गड़बड़ हुआ है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के लिए जिले के कंट्रोल नम्बर 9453047253 पर संपर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : राजवाड़ी के गोमती पुल से सैकड़ों फीट नीचे गिरी ट्रक बनी आग का गोला, चालक की हालत गम्भीर, तेज धमाके से मचा हड़कंप
जखनियां : त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी को भी खुलेंगे बाजार, व्यापार मंडल ने दी जानकारी >>