गाजीपुर : दशहरे की छुट्टियों के बाद महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्रक देंगे छात्रनेता, छात्रसंघ चुनाव कराने तक जारी रखेंगे आंदोलन





गाजीपुर। नगर के लंका मैदान स्थित वाटिका में जिले के पीजी कालेज, स्वामी सहजानंद व जमानियां के हिन्दू पीजी कालेज के छात्रनेताओं ने बैठक की। इस दौरान बैठक में सैकड़ों छात्रनेताओं ने उपस्थित दर्ज कराते हुए कई मांगों पर एक राय बनाई। बैठक में उन्होंने छात्रसंघ को अपना लोकतांत्रिक अधिकार बताते हुए महाविद्यालय से इसे बहाल कराने की मांग की। कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 22 सितंम्बर 2006 को ये निर्णय दिया था कि देश के सभी विश्विद्यालय व महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिश के अनुसार अनिवार्य रूप से कराया जाए। वहीं 2017 में यूजीसी ने छात्रसंघ चुनाव को कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद चुनाव न होना, पूर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति सहित महाविद्यालयों के प्राचार्यो की तानाशाही को दर्शाता है। बैठक में छात्रनेताओं ने सर्वसम्मति से तय किया कि दशहरा के अवकाश के बाद जब महाविद्यालय खुलेंगे तब प्राचार्य को छात्रसंघ चुनाव को अनिवार्य रूप से कराने के लिए पत्रक देकर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हो जाते, तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस मौके पर डॉ समीर सिंह, अनुराग सिंह, निमेष पाण्डेय, राकेश यादव, अमरजीत यादव, अखिलेश यादव, विनीत चौहान, अभिषेक सिंह, ऋषभ राय, शिवम उपाध्याय, सम्पूर्णानंद यादव, सुधांशु तिवारी, राजू यादव, बृजेश सिंह, अनुज भारती, उपेन्द्र मौर्य, प्रद्युम्न सिंह यादव, विकास तिवारी, शैलेश यादव, विकास यादव, अमृतांश बिंद, दुर्गेश सिंह आदि रहे। अध्यक्षता आशीष पाल व संचालन दीपक उपाध्याय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : रामभक्त हनुमान ने रावण की सोने की लंका दहन का चूर किया रावण का अहंकार, माता सीता का लंका में हाल देख हुए व्यथित
समर्पण को मिला सम्मान, इस श्रेणी में सर्वाधिक गतिविधियां आयोजित कर गोरखपुर बना पूरे यूपी का टॉपर >>