सादात : चकफरीद में चल रहे 4 दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ समापन, एसडीएम ने की आयोजनों की सहराना





सादात। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बहरियाबाद के पूर्ति संस्थान द्वारा बीआर अम्बेडकर विद्या मंदिर चकफरीद में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का बुधवार को समापन किया गया। जिसमें कलाकारों ने धोबिया नृत्य, नाटक, भावगीत आदि प्रस्तुत किया। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एसडीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि पुरातन लोक संस्कृतियां विलुप्त हो रही हैं। ऐसे आयोजनों से इन्हें नवजीवन मिलेगा। विशिष्ट अतिथि बीडीओ डॉ. सरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्रीय कलाकारों को मंच तथा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसके पूर्व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर शिवनाथ राम, डा. प्रभा, डा. सुगत, सुमित, उदयभान, प्रिंस सिंह, मंजिला, रीना, गणेश आदि रहे। अध्यक्षता बृजेंद्र राय व संचालन सूबेदार सनेही ने किया। आभार प्रबंधक श्यामनारायण ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : चौकी का पद लेते ही इंचार्ज ने व्यापारियों व स्थानीय लोगों संग बैठक कर जानीं समस्याएं
सादात : रामभक्त हनुमान ने रावण की सोने की लंका दहन का चूर किया रावण का अहंकार, माता सीता का लंका में हाल देख हुए व्यथित >>