सैदपुर : सरकारी चेक पर फर्जी साइन कर लाखों के गबन के आरोपी का पुलिस ने 5 घंटे का लिया रिमांड, पुलिस को घुमाता रहा आरोपी





सैदपुर। नगर के तहसील में से सरकारी चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके 30 लाख रूपए से अधिक गबन करने के आरोपी लिपिक का पुलिस ने पूछताछ व चोरी किए गए रजिस्टर व चेकबुक बरामदगी के लिए न्यायालय से रिमांड लिया और उसे लेकर तहसील आई। इस दौरान बंद कमरे में घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसे वापिस जेल भेज दिया। तहसील में बीते दिनों हुए लाखों रूपए के गबन के मामले में पुलिस ने डीएम के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए इसमें चेक भुनाने वाले 3 चाय विक्रेताओं को गिरफ्तार किया था। इस मामले में चेक भुनाने वाले चाय विक्रेता दो सगे भाईयों की गिरफ्तारी के बाद ही सूचना पाकर मुख्य आरोपी व तहसील में बाबू रहा मोहम्मद शकील फरार हो गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में आवश्यक रजिस्टर चोरी करता हुआ दिखने पर शकील के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया था। इधर काफी समय तक फरार रहने के बाद उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी हाथ पैर मारा लेकिन कोई राहत न मिलने पर उसने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद आज सैदपुर पुलिस ने इस मामले में पूछताछ व चोरी किए गए रजिस्टर को बरामद करने के लिए न्यायालय से आरोपी का रिमांड लिया तो न्यायालय ने 5 घंटे का रिमांड दिया। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर सैदपुर आई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने उससे बंद कमरे में घंटों तक पूछताछ की और रजिस्टर के बारे में भी पूछा। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी शकील ने कुछ भी नहीं कुबूला और वो बरामदगी के नाम पर तहसील के विभिन्न पटलों पर घुमाता रहा। इसके बाद 5 घंटे पूरे होने पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसे वापिस जेल भेज दिया। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ के बावजूद आरोपी ने कुछ नहीं बताया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पारिवारिक कारणों से आजिज आकर विवाहिता व अधेड़ ने किया विषाक्त का सेवन, गंभीर हाल में किए गए रेफर
खानपुर : अज्ञात परिस्थितियों में फंदे पर लटककर विवाहिता ने खत्म की ईहलीला, परिजनों में मचा कोहराम >>