देवकली : शाकाहार अपनाने को बाबा जय गुरूदेव के सैकड़ों अनुयायियों ने पूरे क्षेत्र में निकाला जागरूकता जुलूस





देवकली। बाबा जय गुरुदेव के सैकड़ों अनुयायियों ने संगत पश्चिमी गाजीपुर के जिलाध्यक्ष शिवनारायण चौहान के नेतृत्व में रविवार को मानव जाति को शाकाहार अपनाने का संदेश देने हेतु जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल अनुयायी अपने हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शाकाहार की महत्ता बताते हुए अतरसुआं, रामपुर बंतरा, सिरगिथा, किशोहरी तक पहुंचे। कहा कि शाकाहारी रहने से जीव जंतुओं के प्राणों की रक्षा तो होती ही है, मनुष्य का शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस दौरान जुलूस में शामिल अनुयायियों का जगह-जगह माल्यार्पण भी किया गया। यात्रा में देवकली सहित सैदपुर, जखनियां व सादात ब्लॉक के महिला व पुरुष अनुयायी भी शामिल थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 5 दिनों पूर्व धू-धूकर जल गया था ट्रांसफॉर्मर, अब तक विभाग के कानों पर नहीं रेंगी जूं, ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश
गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली संग दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना, सीसीटीवी फुटेज वायरल >>