गाजीपुर : बलिया की महिला ने मौलवी पर धर्मांतरण व शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाकर दी नामजद तहरीर, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी
बरेसर। थानाक्षेत्र के माटा निवासी एक मौलवी पर महिला ने शारीरिक शोषण व धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना चर्चाओं का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के माटा में एक मौलवी शान अहमद दरबार लगाता था। उसके खिलाफ बलिया जिले की एक महिला ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि वहां पर उक्त मौलवी अपना दरबार लगाता है। जिससे उसके परिवार के लोग काफी प्रभावित हैं। बताया कि वहां पर उसके ससुराल के लोग प्रभावित होकर उसके पास आते हैं और मेरे बारे में भी पूछा। जिस पर मौलवी ने मेरे ऊपर शैतान का साया बता दिया और मुझे अपने दरबार में लाने के लिए ससुरालियों से कहा। पति ने दबाव देकर मुझे बीते मार्च में लेकर उसके पास आए तो वो मुझे लेकर अपने मकान में गया। जहां उसने हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहते हुए धर्म परिवर्तन करने व इस्लामिक रीति रिवाजों को अपनाने का दबाव देना शुरू किया। इसके बाद आरोप लगाया कि शैतान उतारने के नाम पर मेरे साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। जब मैंने चिल्लाते हुए विरोध किया तो उसने इस्लाम कुबूल करने को कहा और उसकी बात मानकर समर्पण न करने पर पूरे परिवार को खत्म करने को धमकाया। पीड़िता ने तहरीर देकर कहा कि वो किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकल भागी। इसके बाद उसने थाने में लिखित नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।