गाजीपुर : राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए गाजीपुर की टीम का हुआ चयन, उम्दा प्रदर्शन पर होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन





गाजीपुर। गाजियाबाद में आगामी 12 से 15 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए गाजीपुर तीरंदाजी संघ द्वारा जिले की तीरंदाजी टीम का चयन किया गया। इस दौरान जमानियां के द्रोणा आर्चरी में हुई चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपना निर्धारित वर्गों में चयन कराया। इस दौरान रिकर्व राउंड में बालक वर्ग में अमन सिंह यादव, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार, निशांत सिंह व बालिका वर्ग में अमीषा चौरसिया, भावना सिंह व खुशी श्रीवास्तव को चुना गया। वहीं कंपाउंड राउंड में बालक वर्ग में मनीष दुबे, प्रशांत गुप्ता, अवनीश कुमार, आशुतोष यादव और बालिका वर्ग में निशा मौर्य को चुना गया। इंडियन राउंड के बालक वर्ग में रणविजय यादव, रोहित सिंह, अनमोल यादव व आदित्य कुमार को चुना गया, वहीं बालिका वर्ग में अंजली कुमारी को टीम में चुना गया। चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस मौके पर नंदू दुबे, प्रमोद, गौरव, शिवम, नमिता, इमरान रहे, मनीष दुबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब टीबी मुक्त होगी हर पंचायत, हर गांव को टीबी मुक्त बनाने के लिए बनाया जाएगा निक्षय मित्र, एनेक्सी में सचिवों का किया गया संवेदीकरण
गाजीपुर : 63वीं प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर के तीरंदाजों ने 2 स्वर्ण सहित 4 मेडल पर लगाया निशाना, अब खेलने जाएंगे गुजरात >>