नंदगंज : दारोगा की पिस्टल लूटकर पुलिस पर फायरिंग कर रहे दो जिलों के कुख्यात बदमाश का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर, दर्ज हैं 10 मुकदमे





नंदगंज। खानपुर थानाक्षेत्र के सौना चट्टी पर दो बदमाशों द्वारा फायर करते हुए लूट का प्रयास करने के दौरान पकड़े गए बदमाश को खानपुर व नंदगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेउल्लापुर पुलिया के पास हॉफ एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में किए गए लूट का माल बरामद कराने के बाद वो दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भाग रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौना चट्टी पर शुक्रवार को सुबह यूबीआई के मिनी बैंक संचालक को तमंचे से घायल करके दो लुटेरे 2 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग रहे थे। इस बीच संचालक ने घायल होने के बावजूद एक बदमाश को गिरा दिया तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसने अपना नाम शैलेश यादव सोनू पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटेलाल निवासी खटहरा केराकत जौनपुर बताया। उसने बताया कि वो अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट करता है। बताया कि बीते 23 अगस्त को भी नंदगंज के चिलार में जो लूट हुई थी, उसमें वो शामिल था। जिसके बाद उसने बताया चिलार में हुई लूट का माल फतेउल्लाहपुर पुलिया के पास छिपाया है। जिसके बाद खानपुर व नंदगंज पुलिस माल को बरामद करने के लिये शनिवार की भोर उसे लेकर पहुंची। उसने माल बरामद करा लिया, इसके बाद मौका देखकर एक दारोगा आनंद गुप्ता को धक्का देकर उसने उनका पिस्टल छीन लिया और पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करने के बाद नंदगंज अस्पताल ले गए। पुलिस ने लूट के सामान में 50 हजार रुपये सहित दारोगा की सरकारी पिस्टल भी भी बरामद की। छानबीन में पता चला कि पकड़ा गया अंतर्जनपदीय बदमाश बेहद शातिर है और उस पर कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें जौनपुर के केराकत में 4, जफराबाद में 1, गौराबादशाहपुर में 1, चन्दवक में 1, पवारा में 1, खानपुर में 1 व नंदगंज में 1 मुकदमे दर्ज हैं। ये सारे मुकदमे 2020 से 2024 तक के बीच में दर्ज हुए हैं। इसके बाद पुलिस दूसरे फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : अपनी 3 सगी बेटियों को जहर खिलाकर फरार कलयुगी मां का अब तक नहीं लगा सुराग, एक बेटी की हो चुकी है मौत, 1 सप्ताह पूर्व फरार हो गई थी कलयुगी मां
गाजीपुर : डॉ. मुराहू राजभर बने यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, भाजपाईयों में हर्ष का माहौल >>