जखनियां : पीजी कॉलेज व आईटीआई कॉलेज में 97 प्रशिक्षुओं में हुआ टैबलेट का वितरण, चहके बच्चे





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी स्थित राम नगीना किसान पीजी कॉलेज व टोडरपुर के दौलती देवी सहतू आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षुओं में टैबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता पारसनाथ राय ने मुड़ियारी में कुल 63 में व टोडरपुर में कुल 34 मेधावियों में टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाते ही उनके चेहरे खिल गए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए योगी सरकार द्वारा तमाम शिक्षण व्यवस्थाएं चलाई जा रही हैं। इसीलिए शासन द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क टैबलेट वितरित किया जा रहा है। इसके माध्यम से उनको भविष्य संवारने में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर प्रबंधक राम नगीना यादव, प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार, मारकंडे यादव, लालमणि, सुभाष कुशवाहा, वीरेंद्र पटेल, विजय प्रकाश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : आरपीएफ जवानों के डबल मर्डर का एक और हत्यारोपी गिरफ्तार, फरार होने को कर रहा था ट्रेन का इंतजार
भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर घर-घर जाकर खिला रहे हैं फाइलेरिया से बचाव की दवा, 2 सितंबर तक चलेगा अभियान >>