गाजीपुर : लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का हुआ स्थानांतरण, भव्य विदाई समारोह में उमड़े अधिकारी व ठेकेदार





गाजीपुर। कई महीनों तक लोक निर्माण विभाग के तीन विभागों का एक साथ संचालन करने वाले अधिशासी अभियन्ता अवधेश सिंह का स्थानान्तरण झांसी होने के बाद जिला पंचायत सभागार में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मातहतों सहित अन्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। सभी ने उनका माल्यार्पण करके स्वागत व सम्मानित किया। मातहतों ने उनके साथ बिताए कार्यकाल को याद करते हुए उनसे सीखने की बात कही। कहा कि बेहद तन्यमता से उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंडों का एक साथ कार्यभार संभाला गया। इतने अधिक कार्य के बावजूद कभी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। ये भी उनके लिए एक उपलब्धि है। कहा कि जिले में करीब 20 साल से अधर में अटकी विभाग की दो दर्जन सड़कों का ग्रामीणों व संबंधित लोगों से बातचीत करके निर्माण कराया दिया था। बता दें कि कुछ ही माह पूर्व उन्होंने तीनों खंडों का कार्यभार संभाला था। इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार, निर्माण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियन्ता सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पीडी राजेश यादव, बीएसए हेमंत राव, डीएमओ चंद्रशेखर यादव, परीक्षित सिंह, लल्लन सिंह, आलोक सिंह, पंकज यादव, नीरज राय, सुधाकर पाण्डेय, सच्चिदानन्द सिंह, सोनू राय, मनीष पाण्डेय, नवनीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर की अंडर-19 क्रिकेटर्स का कानपुर में होगा अंतिम ट्रॉयल्स
गहमर : आरपीएफ जवानों के डबल मर्डर का एक और हत्यारोपी गिरफ्तार, फरार होने को कर रहा था ट्रेन का इंतजार >>