भांवरकोल : जान देने के लिए गंगा में कूदी युवती के लिए भगवान का रूप साबित हुए मछुआरे, खुद को खतरे में डालकर बचा ली जान, युवती बदहवास
भांवरकोल। गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वालों के लिए एक बार फिर मछुआरे भगवान का रूप साबित हुए हैं। गंगा पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली युवती को थानाक्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मछुआरों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जिसके बाद लोगों में खूब सराहना हो रही है। गंगा पुल से एक युवती आराधना (काल्पनिक नाम) ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। लेकिन कूदने के बाद बचने की कोशिश करने में युवती हाथ पांव मारने लगी और तेज धारा में बहने लगी। बहते हुए वो मुबारकपुर तक पहुंची तो वहां मौजूद मछुआरों ने उसे देखा तो अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचा ली और उसे उपचार को भेजा। बचाने के बाद युवती बदहवास थी और अपना नाम नहीं बता पा रही थी। देरशाम 7 बजे तक उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा था।