गाजीपुर : शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड व बीटीसी अभ्यर्थियों ने चलाई ऑनलाइन मुहिम, सीएम व शिक्षा मंत्री से की मांग
गाजीपुर। डीएलएड/बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी ऑनलाइन मुहिम के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए ट्विटर पर अभियान चलाया जा रहा है। छात्रनेता सुनील यादव ने बताया कि नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर यूपी में एक्स अभियान चलाया गया है। जिसमें पोस्ट कर प्रदेश सरकार को बताया गया कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। लेकिन सरकार इसे दूर करने में पूरी तरह से फेल है। कहा कि शिक्षक भर्ती देने के नाम पर शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक चुप्पी लगाए बैठे हैं। कहा कि अगर हम सबकी मांग को नहीं माना गया तो जल्द ही हम सब आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कहा कि पढ़ाई पूरी कर हम सभी पिछले 6 वर्षों से भर्ती के इंतजार में बैठे हैं। काफी समय से टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण करके भी हम बेरोजगार हैं। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में 1 लाख से ज्यादा पद रिक्त होने के बावजूद भी सरकार भर्ती देने में देरी कर रही हैं। इस मौके पर रजत सिंह, विशु यादव, राहुल यादव, लवकुश मौर्य, लकी पाल, शमशेर अली, वर्तिका, अनुराधा राजपूत, कृतिका तिवारी, ज्योत्सना आदि रहे।