सैदपुर : कई दिनों से कटे पैर के साथ लहूलुहान पड़ा था गोवंश, समाजसेवी रमेश ने निजी खर्च पर इलाज करा बचाई जान





सैदपुर। नगर के रेलवे स्टेशन रोड से रौजा द्वार जाने वाले मार्ग पर बीते कई दिनों से कटे पैर के साथ बुरे हाल में पड़े बछड़े का उपचार करने के लिए समाजसेवी रमेश यादव डब्लू ने अपनी टीम के साथ पहुंचे और उसका समुचिक उपचार किया। वार्ड 4 में कई दिनों से एक निरीह गोवंश कटे पैर के साथ पड़ा था। उसका काफी ज्यादा खून बह चुका था। इस बीच उधर से गुजर रहे बिहारी निवासी रेलकर्मी मनोज कुमार भोला की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने अपने स्तर से उपचार कराया लेकिन लाभ न मिलने पर समाजसेवी रमेश यादव को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद रमेश अपने साथी सुजीत सिंह व नीरज निषाद के साथ मौके पर पहुंचे और उसका उपचार करते हुए निजी पशु चिकित्सक अभिषेक को बुलाकर उसका पूरा उपचार कराया। बिना किसी तरह की मदद लिए निजी खर्च पर बेजुबान जीव का उपचार कराने पर लोगों ने रमेश की सराहना की। बता दें कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त गोवंशों का पता चलने पर रमेश यादव द्वारा निजी खर्च पर उसका उपचार कराया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला भूमिहार समाज ने कराया सावन व तीज महोत्सव का आयोजन, हरे परिधानों में महिलाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
औड़िहार के पास तेज हवा से अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, जीजा व बहन की आंखों के सामने हेलमेट के अभाव में इकलौते भाई की दर्दनाक मौत >>