नोनहरा : दहेज के लिए विवाहिता पर तेल छिड़ककर जलाने के आरोपी पिता व पुत्र गिरफ्तार





नोनहरा। स्थानीय पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश करने के फरार चल रहे आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। बीते 29 जुलाई को थाने में तहरीर देते हुए विवाहिता के पिता जगदीश प्रसाद निवासी चक असदुल्लाह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी साधना की शादी 2 साल पूर्व नोनहरा के ही महमूदपुर रायभान पाह निवासी अनोज कुमार पुत्र राजकुमार के साथ धूमधाम से की थी। बताया कि ससुरालीजन आए दिन दहेज के लिए साधना को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे और दहेज न मिलने पर जान से मारने की धमकी देते थे। जिसके लिए पंचायत भी हुई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच 29 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे ही दहेज लोभियों ने साधना पर तेल छिड़ककर आग लगा दिया। जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई और उसे उपचार के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अनोज सहित उसके पिता राजकुमार, उसकी मां मीरा देवी, जेठानी दीपा पत्नी मनोज के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी और अब आज सूचना के आधार पर राजकुमार पुत्र मोती चंद व उसके पुत्र अनोज कुमार को अटवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई मधुसूदन पांडेय सहित हेकां राकेश गोंड व कां. प्रवेश गोंड रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : कब्जा दिलाने व अधिकारियों को रूपए देने की बात कहकर महिला से लिए डेढ़ लाख, मांगने पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
कैथी टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, 3 दोस्त गंभीर रूप से घायल >>