सैदपुर : निजी मकान में अवैध रूप से बेची जा रही थी देशी शराब, पुलिस व आबकारी टीम ने 25 पेटी शराब संग एक को दबोचा





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार में सैदपुर पुलिस व आबकारी की टीम ने अवैध रूप से बिक्री की जा रही 25 पेटी देशी शराब बरामद की और उसे कोतवाली लाकर सील करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। सूचना के आधार पर कोतवाल विजय प्रताप सिंह ने अपनी टीम व आबकारी टीम के साथ भीमापार बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के पास स्थित विजेंद्र पटवा के मकान में छापेमारी की। मौके से पुलिस को 25 पेटी देशी शराब जिसमें कुल 1125 पाउच ब्लू लाइम की शराब व 5 टेट्रा पाउच शराब बरामद हुई। साथ ही बिक्री के 1745 रूपए व एक मोबाइल बरामद करते हुए मकान मालिक विजेंद्र पटवा पुत्र स्व. मोहन लाल पटवा को गिरफ्तार कर थाने ले आए। पता चला कि अन्य दुकानों से शराब लाकर यहां अधिक कीमत पर बेचा जाता था। टीम में कोतवाल विजय प्रताप सिंह सहित आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 नीरज पाठक, कां. अभिषेक तिवारी, राकेश पाल, प्रधान आबकारी सिपाही धर्मेश त्यागी, अजय जायसवाल, कुलदीप सिंह, रामस्वरूप कुशवाहा, आबकारी सिपाही अमित राजभर व प्रवेश कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, फरार होने के लिए कर रहा था ट्रेन का इंतजार
गाजीपुर : विभिन्न यौगिक क्रियाओं का जीवनशैली पर पड़ता है विशेष प्रभाव, पीजी कॉलेज पर इस विषय पर पेश हुआ शोध >>