अपनी विभिन्न मांगों को 26 जुलाई से ही प्रदर्शन कर रहे एनएचएम के संविदाकर्मियों ने सीएमओ को सौंपा 16 सूत्रीय पत्रक





गाजीपुर। बीते 26 जुलाई से ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएचएम के संविदा कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांगपत्र सौंपा। संविदा कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ (रजि.) के बैनर तले प्रदेश भर के लगभग 1.50 लाख की संख्या में कर्मचारी संगठित हैं। कहा कि समस्त कर्मचारियों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में शहर से लेकर गाँव तक समुदाय के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा को पहुँचाने का काम करके अतुलनीय योगदान दिया गया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि बताया कि स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों के भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानान्तरण का अनुमोदन एवं कर्मचारियों के लिए भी प्रत्येक वर्ष स्वयं के अनुरोध पर गैर जनपद स्थानान्तरण की नीति को लागू करने की मांग की। इसके बाद केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश को आवंटित अतिरिक्त बजट से वेतन विसंगति का निस्तारण करके वेतन वृद्धि की मांग की। कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के दृष्टिगत संविदा कर्मचारियों के लिए ईपीएफ, मंहगाई भत्ता लागू करने व प्रदेश के शेष 35 जनपदों में डेटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करने की मांग की। इसके अलावा मानदेय को न्यूनतम 25 हजार रूपए करने की मांग की। इस मौके पर प्रेमप्रकाश राय, सुरेंद्र यादव, रियाज सुल्तान, ओंकार पांडे, वर्तिका तिवारी, अविनाश शर्मा, सोनू कुमार, सुनील यादव, अनिल शर्मा, प्रतिभा विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, सोमारू कुमार, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह यादव, अशोक कुमार, साकेत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : रात में एसपी के निरीक्षण में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका पर दोनों लाइन हाजिर, सीओ को सौंपी जांच
गाजीपुर : मोबाइल सेंटर का हुआ उद्घाटन >>