गाजीपुर : सीएमओ कार्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन, सीएमओ ने दी जानकारी
ग़ाज़ीपुर। 1 से 7 अगस्त तक चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. देशदीपक पाल ने किया। इसके बाद स्तनपान के महत्व तथा शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी हेतु उसके प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को कई तरह की जानकारियां दी गईं। सीएमओ ने बताया कि दुनिया भर में हर साल अगस्त महीने का पहला सप्ताह ’वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक’ या ’विश्व स्तनपान सप्ताह’ के तौर पर मनाया जाता है। इसे 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य स्तनपान के फायदों और इसकी जरूरत के बारे में बताकर लोगों को जागरुक करना है। साथ ही ब्रेस्टफीडिंग को नॉर्मल और सहज बनाना भी इस हफ्ते का मकसद होता है। बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह अलग-अलग थीम पर मनाया जाता है। जिसमें इसकी थीम को वर्ल्ड अलायंस फॉर ब्रेस्टफीडिंग एक्शन तय करती है। बताया कि इस साल का थीम, ’क्लोजिंग द गैप-ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल’ रखा गया है। आम भाषा में इसे समझा जाए तो ब्रेस्टफीडिंग को सभी मां के लिए आसान बनाना ही इस बार का उद्देश्य है। बताया कि ब्रेस्टफीडिंग जर्नी सभी मां के लिए अलग-अलग चैलेंज से भरी हुई हो सकती है। इस सफर में किस तरह परिवार, समाज और हेल्थकेयर प्रोफेशनल नई मां को सपोर्ट कर सकते हैं, इसे समझना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने स्तनपान से लाभ के बाबत जानकारी दी। कहा कि मां का दूध नवजात बच्चे के लिए पूरा आहार होता है। इससे बच्चों को जरूरी पोषण मिलता है। साथ ही, उनकी इम्यूनिटी विकसित होती है और कई बीमारियों से बचाव होता है। इस मौके पर डॉ मनोज सिंह, डॉ एसके मिश्र, डीसीपीएम प्रभुनाथ आदि रहे।