तहसील प्रशासन पर आरोप लगाने वालों पर एक साल के अंदर छेड़खानी से लेकर दर्ज हुए 3 मुकदमे
गाजीपुर। बीते दिनों तहसील प्रशासन पर आरोप लगाने वाले आरोपी के खिलाफ एक साल के अंदर छेड़खानी से लगायत 3 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जिसके बाद उक्त व्यक्ति चर्चा में आ गया है। मामला जखनियां के सिखड़ी स्थित गेल्हना निवासी चंद्रिका चौबे का है। उसके साथ ही कृष्णकुमार, दिव्यांश व मृत्युंजय चौबे के खिलाफ बीते साल 24 जुलाई को उसके पट्टीदार गंगाधर तिवारी की तहरीर पर दुल्लहपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और अब उसी दिन के ठीक दो दिन पहले यानी इस साल में 22 जुलाई को भी उसके खिलाफ उसी गंगाधर तिवार की तहरीर पर एक बार फिर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ये मुकदमा इसलिए दर्ज हुआ है क्योंकि उसने एसडीएम के आदेश पर विवादित खेत में लगे हुए पैमाइश के पत्थर को जबरदस्ती खेत से उखाड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित ने तहरीर दी और इस मामले में भी मनबढ़ किस्म के चंद्रिका सहित कृष्ण कुमार चौबे, दिव्यांश चौबे व धनंजय चौबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। तीसरा मुकदमा बीते साल 1 अक्टूबर को छेड़खानी जैसे मामले में दर्ज हुआ था। इस मामले में बिरनो थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला की तहरीर पर शादियाबाद थाने में चंद्रिका सहित कृष्ण कुमार चौबे, दिव्यांश चौबे व धनंजय चौबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। ऐसे में लोगों में चर्चा है कि गंभीर आरोपों में मुकदमा झेल रहे आरोपी कार्यवाही से बचने के लए प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों की गांव में भी अधिकांश लोगों से नहीं बनती।