उच्च शिक्षा निदेशालय पर शिक्षकों के महासंघ ने किया प्रदर्शन, पीजी कॉलेज ने किया प्रतिभाग
गाजीपुर। विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर उच्च शिक्षा निदेशालय पर विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। जिसमें गाजीपुर के पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, स्थानांतरण में महाविद्यालय प्रबंधन के अनापत्ति प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने संबंधी 26 सूत्रीय माँगपत्र दिया। धरना करके महासंघ ने सरकार के सामने अपनी माँग रखी और सरकार के उपेक्षात्मक रवैए के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद महासंघ ने शिक्षकों के प्रति सरकार की नीति और व्यवहार को अस्वीकार्य बताया और शिक्षकों की इन 26 माँगों को अविलंब पूरी किए जाने की माँग की। इस मौके पर डॉ. जेके राव, डॉ. रामदुलारे, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. पंकज यादव, डॉ. अनुज मिश्र, डॉ. अंजनी गौतम, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. अभिषेक यादव आदि रहे।