खाद्य विभाग की टीम ने गंभीर शिकायतें मिलने के बाद गाजीपुर की आनंदा डेयरी पर की छापेमारी, 6 नमूने लेकर भेजा लैब
गाजीपुर। लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने नगर के डेयरी पर छापेमारी कर वहां से नमूना जुटाकर लैब में भेजा। इस दौरान टीम ने वंशीबाजार के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी स्थित दूध उत्पादक आनंदा डेयरी पर छापेमारी की और वहां से गाय के दूध का नमूना सहित फ्लेवर्ड मिल्क, बटर स्कॉच, प्रोटीनयुक्त आनंदा ब्रांड, दही आनंदा ब्रांड, छाछ आनंदा ब्रांड व होमोजोराइज्ड दूध आनंदा ब्रांड के कुल 6 नमूने जुटाए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि आनंदा डेयरी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसमें उनके द्वारा दूध व दूध से बने उत्पादों में फैट, एसएमएफ का उपयोग कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के साथ ही वजन चोरी का भी आरोप लगा था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज