अब ई-पीओएस मशीन से कार्डधारकों का भरोसा जीतेंगे कोटेदार, मिलेगी सटीक जानकारी



जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में शनिवार को सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों को ई-पीओएस मशीन के बाबत प्रशिक्षण दिया गया।



इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों ने कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण के दौरान इलेक्ट्रिक पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चलाने की विस्तृत जानकारी दी। आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस मशीन के जरिए सभी कोटेदारों को अपने गांव के उपभोक्ताओं को राशन देने की ताकीद कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं की संख्या के साथ ही उन्हें मिलने वाले राशन की सटीक जानकारी मिलेगी साथ ही वितरण के दौरान कार्डधारकों द्वारा की जाने वाली धांधली की शिकायतों से कोटेदारों के साथ ही सभी को निजात मिलेगी। इससे कार्डधारकों की नजर में कोटेदार की छवि भी स्वच्छ बनी रहेगी। बताया कि इस पीओएस मशीन के जरिए जो उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे उनके अगले माह का खाद्यान्न रोक दिया जाएगा। इस प्रणाली में सभी को हर माह अंगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त करना है। बताया कि मशीन के माध्यम से दुकानदारों को उनके गांव सभा के पात्रों की संख्या व दिए जाने वाले खाद्यान्न की जानकारी भी आसानी से होती रहेगी। बताया कि इसके लिए तहसील में विभाग द्वारा एक टेक्निशियन लगाया जाएगा तो मशीन में किसी भी तरह की समस्या होने पर उसे ठीक करेगा। इसके लिए कोटेदार को टेक्निशियन संपर्क करना होगा। बताया कि गांवों के हिसाब से मशीन में अलग-अलग आईडी लगा दी गई है। तहसील के 269 दुकानदारों में 180 दुकानदार मशीन ले जा चुके हैं और शेष दुकानदारों को भी मशीन ले जाने का निर्देश दे दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भैया दूज पर कबीर वर्ल्ड कराएगा भव्य आयोजन
मंत्री के चिकित्सा शिविर में पहुंचे पीजीआई के चिकित्सक >>