नंदगंज : तेज धूप व लू में राहगीरों को छांव देने वाला विशालकाय पेड़ हुआ धराशायी, लोगों की बची जान
नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित साईंनाथ मैरेज हॉल के पास अचानक विशालकाय पाकड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। वहीं तार टूटने के चलते पूरे बाजार की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई। संयोग अच्छा था कि घटना के वक्त वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आमतौर पर रोजाना दर्जनों राहगीर तेज गर्मी व लू से बचने के लिए उसी पाकड़ के पेड़ के नीचे आश्रय लेते थे। काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं ही पेड़ को काटकर सड़क के बीच से हटाया। मुख्य बाजार से होकर जाने वाली सड़क पर पाकड़ का पेड़ तार के सहारे गिरा। इसी वजह से पेड़ धीरे-धीरे गिरने के कारण जन धन की हानि तो नहीं हुई, लेकिन स्कूली बसों एवं वाहन चालकों को परेशानी हुई। बाजारवासियों ने पेड़ कटवाकर सड़क के किनारे रखवा दिया। इसके बाद ही आवागमन सुचारू हो पाया। वहीं जेई पंकज रावत ने बताया कि टूटे हुए तार की मरम्मत ठेकेदार द्वारा की जाएगी। उसे सूचना दे दी गई है।