सैदपुर : आवारा व घायल गोवंशों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने एसडीएम को दिया पत्रक, पशु चिकित्सक पर लगाया गंभीर आरोप





सैदपुर। सामाजिक कार्यकर्ता व पशुप्रेमी रमेश यादव डब्लू ने एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में आवारा व बीमार पशुओं से आमजन को होने वाली परेशानी, शोपीस बने कैटल कैचर वाहन, प्रभारी व पशु चिकित्सक के लापरवाह होने की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की। कहा कि सैदपुर में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम जिन जिम्मेदारों को दिया गया है, वो अपना काम सही ढंग से नहीं करते। अगर क्षेत्र में किसी वीआईपी व्यक्ति का आना हो तो उस समय कुछ लोग लकड़ी लेकर पूरे दिन सड़कों पर पशुओं को हांककर गोशाला ले जाते हुए दिखते हैं और उनके जाते ही वो पशु फिर से सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं। कई बार सड़कों पर सांड़ों की लड़ाई में कई लोग घायल तक हो जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष परेशानी होती है। सीधे पशु चिकित्सक के नाम से पत्र देते हुए कहा कि पशु चिकित्सक डॉ. सुनील शुक्ला बेहद लापरवाह हैं। कहा कि घायल आवारा पशुओं के बाबत सूचना देने पर भी वो न तो उनका इलाज करते हैं और न ही पकड़ने के लिए प्रयास कराते हैं। कहा कि बीते दिनों भी एक गोवंश बीमार था। सूचना देने पर भी जब वो नहीं आए तो निजी चिकित्सक से इलाज कराना पड़ा। उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की मांग की। जिस पर एसडीएम ने मामले को दिखवाने की बात कही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज: जिस देश ने हमें 200 साल तक गुलाम बनाया, उसी देश को अर्थव्यवस्था में हमने पछाड़ा - मनोज सिन्हा
गर्मियों में यात्रियों की सुविधाओं व भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का शुरू किया अतिरिक्त संचालन, मिलेगी सहूलियत >>