अपने सबसे करीबी मित्र को श्रद्धांजलि देेने के लिए सैदपुर पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, लोगों की मुलाकात





सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित व्यवसायी अविनाश चंद्र बरनवाल के आवास पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे और वहां अपने सबसे घनिष्ठ मित्र स्व. रमेश चंद्र बरनवाल को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात परिजनों को सांत्वना प्रदान किया और फिर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। व्यवसायी अविनाश चंद्र बरनवाल के बड़े भाई स्व. रमेश चंद्र बरनवाल मनोज सिन्हा के सहपाठी थे और काफी घनिष्ठ मित्र थे। जिसके चलते उनके घर से पारिवारिक संबंध हैं। मनोज सिन्हा जब भी सैदपुर में आते हैं तो उनके घर जरूर आते हैं। स्व. बरनवाल पीडब्ल्यूडी में बड़े अधिकारी पद से सेवानिवृत्त थे। बीते दिनों उनका निधन हो गया था। लेकिन जम्मू कश्मीर के राजकीय कार्यों में व्यस्त होने के चलते वो उस वक्त नहीं आ सके थे। इस बीच जैसे ही उनका गाजीपुर का दौरा तय हुआ तो वो उनके घर पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे। इसके पश्चात वहां श्रद्धांजलि देकर सभी से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछा। कहा कि गाजीपुर से उनका लगाव न कभी कम हुआ है और न कभी कम होगा। कहा कि गाजीपुर के लोग उनके हृदय में बसते हैं। इस दौरान उनको गॉर्ड ऑफ ऑनर देने के लिए जुटे पुलिसकर्मी सूरज ढल जाने के चलते गॉर्ड ऑफ ऑनर नहीं दे सके। इसके पश्चात करीब एक घंटे तक रूकने के बाद वो रवाना हो गए। इस मौके पर बसंत सेठ, ओंकारनाथ मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, चेयरमैन सुशीला सोनकर, सच्चिदांनद सिंह, शैलेंद्र सिंह शैलू, बद्री शर्मा, भोनूराम सोनकर, पूनम मौर्या, अखिलेश मौर्य, सुधीर पाटिल, पूनम मौर्या, अनुराग जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर: एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, करीब 2 माह में अब तक सिर्फ 200 कुंतल गेहूं की हुई है खरीद
सैदपुर: अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा में मार रहा था कलाबाजी, सिर में चोट लगने से डूबा, मौत के बाद कोहराम >>