बहरियाबाद के अतिप्राचीन हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन, देर रात तक चला कार्यक्रम





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जयंती का कार्यक्रम श्रद्धा एवं विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। विधि-विधान से हनुमान जी का हवन, पूजन-अर्चन के साथ सैकड़ों भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन किया। पूरे दिन संगीत मय रामायण व संकीर्तन पाठ के साथ शाम से देर रात तक गायक कलाकारों द्वारा भक्तिपूर्ण भजन -गीत इत्यादि प्रस्तुत किया गया। श्रोता भक्ति भाव मे झूमते रहे। देर रात तक भंडारा चलता रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार के बिसरा जांच को अफजाल अंसारी ने बताया फर्जी, पारसनाथ राय के विद्यालय भवन पर लगाया गंभीर आरोप
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजस्व, शिक्षा व विकास विभाग ने निकाली बाइक रैली, एसडीएम ने दिखाई झंडी >>