विद्युत तारों से निकली चिंगारी ने किसानों की लील ली महीनों की मेहनत, मचा कोहराम
सैदपुर। क्षेत्र के सम्मनपुर गांव में तारों से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। जिससे खेतों में काटकर रखे गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई बीघे खेत से काटकर एक स्थान पर रखी गई पूरी फसल राख हो चुकी थी। गांव निवासी किसानों ने अपने खेत में गेहूं की फसलों को काटकर एक स्थान पर रखा था और उसे वहां से जल्द ही हटाने वाले थे। इस बीच जर्जर हो चुके तारों से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद किसानों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज