‘हैलो! जयराम शौच के लिए गए थे और अब तक वापिस नहीं आए’, इतनी सी बात की जानकारी देकर संदेह के घेरे में आया अधेड़





बिरनो। थानाक्षेत्र के भड़सर में एक वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी कर्मी का शव मिला। जिसके बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मऊ के सराय लखंसी स्थित बढ़ुआगोदाम निवासी जयराम चौहान 65 पुत्र श्यामा चौहान पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त थे और घर पर ही रहकर खेती का काम करते थे। परिजनों के अनुसार, वो शुक्रवार को अपने गांव के ही मित्र रामाशीष यादव के साथ शेखपुर गांव में निमंत्रण में जाने के लिए निकले थे। इसके बाद शनिवार को उनकी लाश बिरनो के भड़सर स्थित बीयर की दुकान के पास स्थित ट्यूबवेल के पास संदिग्ध अवस्था में मिली। परिजनों ने उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि साथ गए रामाशीष ने हमें फोन करके शुक्रवार की शाम को बताया था कि जयराम शौच के लिए बीयर की दुकान के पीछे गए थे और अब तक नहीं लौटे हैं। जिसके बाद परिजन वहां गए और खोजबीन करने लगे तो रात 12 बजे तक वो नहीं मिले और आज सुबह में ही उनकी लाश वहीं पर मिली, जहां बीती रात ढूंढने के बावजूद पता नहीं चला था। उनके चेहरे पर चोट के भी निशान थे। परिजनों को आशंका है कि साथ गए रामाशीष ने ही कुछ किया है। क्योंकि शौच जाने जैसी सामान्य सी बात को भी वो फोन करके बता रहा था और फिर रात में जहां वो नहीं मिले, वहीं पर सुबह उनकी लाश मिली। इसके अलावा रामाशीष ने किसी तरह से खोजबीन में न तो मदद की और न ही मौके पर पहुंचा। सूचना पाकर मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी व सीओ चोब सिंह पहुंचे और मुआयना किया। इस बाबत एसओ अशोक मिश्र ने बताया कि मृतक के पुत्र संजय चौहान ने तहरीर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर जीवनरक्षक साबित हुई 108 एंबुलेंस, मरीज की बचाई जान
गाजीपुर पहुंचे भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री, कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विपक्षी दलों पर रहे हमलावर >>