इदिलपुर में गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग, तेज हवाओं से डेढ़ बीघा फसल जलकर हुई राख





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के भदैला स्थित इदिलपुर गांव में गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे एक ही किसान की करीब डेढ़ बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गांव निवासी रामजी यादव के खेत में करीब डेढ़ बीघे में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी थी। इस बीच अचानक किसी वजह से फसल में आग लग गयी और तेज हवाओं ने आग को पूरे खेत मे फैला दिया। जिससे देखते ही देखते पूरी फसल जलकर राख हो गयी। आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े और पम्पिंग सेट से पानी डालने लगे लेकिन आग बुझाने में सफल न हो सके। अगलगी में पूरी डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गयी। मौके पर राजस्वकर्मी पहुंचे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली
फिर जीवनरक्षक साबित हुई 108 एंबुलेंस, मरीज की बचाई जान >>