गजाधरपुर में रिसाव के चलते सिलिंडर में लगी आग से गृहणी झुलसी, स्कूटी व बाइक जलकर राख, बहुत बड़ा हादसा टला





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के गजाधरपुर में रिसाव के चलते गैस सिलेंडर में आग लगने से गृहणी बुरी तरह से झुलस गई। वहीं आग फैलने के चलते घर में मौजूद बाइक व स्कूटी जलकर राख हो गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया और गृहणी को अस्पताल लाया गया। संयोग अच्छा था कि सिलिंडर ब्लास्ट करने के पूर्व ही उस पर लोगों ने काबू पा लिया और बहुत बड़ा हादसा टल गया। गजाधरपुर निवासिनी 40 वर्षीय पुष्पा यादव पत्नी अरविंद यादव सुबह करीब 9 बजे अपनी रसोई में खाना बना रही थी। इस बीच उसमें मौजूद सिलिंडर में रिसाव होने लगा और गैस ने आग पकड़ ली। जिसके बाद पुष्पा आग देखकर घबरा गई और शोर मचाते हुए बुझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन आग बढ़ गई और वो भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। इधर आग काफी ज्यादा फैल गई और घर में रखे स्कूटी व बाइक को अपनी जद में ले लिया। जिसमें दोनों वाहन जलकर राख हो गए। इधर उसका शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद सिलिंडर फटने के पूर्व ही सभी ने आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद पुष्पा को निकालकर लेकर निजी अस्पताल गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर सूचना के बाद मौके पर सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय पहुंचे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हिस्ट्रीशीटर व उसके 3 साथियों ने महुलियां के हनुमान मंदिर पर की तोड़फोड़, प्रतिमा की आंख की क्षतिग्रस्त
सैदपुर : एसडीएम ने लगाई मतदाता जागरूकता चौपाल, खानपुर में किया पैदल मार्च >>