भुड़कुड़ा पुलिस ने चलाया अभियान, 22 बाइकों का काटा चालान





जखनियां। भुड़कुड़ा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर स्थानीय कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चौजा तिराहा, रायपुर मोड़, दक्षिणी रेलवे केबिन आदि स्थानों पर चेकिंग करते हुए कोतवाल तारावती यादव ने बिना समुचित कागज के मिले 22 बाइकों का चालान किया। बताया कि चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कटयां में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, दंपति व क्लर्क सहित कुल 4 की हालत गंभीर
सपा विधायक के विधायक निधि से बन रही थी नाली, सफेद बालू व घटिया ईंट देख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन >>