सामाजिक संस्था ‘अस्तित्व’ ने आर्थिक कमजोरों में वितरित किया भोजन का पैकेट, हर सप्ताह बांटते हैं कपड़े
वाराणसी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हित में काम करने वाली सामाजिक संस्था ‘अस्तित्व-अ सर्च’ के तत्वावधान में संस्था के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के कई बस्तियों में रहने वालों में भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान भोजन के पैकेट पाकर उनके चेहरे खुशी से चहक उठे। संस्था की फाउंडर कृतिका शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा कुल 60 लोगों में भोजन के पैकेट वितरित कराए गए और फिर से वितरण कराया जाएगा। बताया कि सामने घाट व अस्सी घाट के पास की बस्ती में रहने वाले कमजोर तबके के लोगों में पैकेट वितरित कराए गए। बताया कि संस्था द्वारा लगातार वितरण कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा हर सप्ताह उनके कपड़े भी वितरित कराए जाते हैं। कपड़ों को हम लोगों से एकत्रित करते हैं और उनमें से अच्छे कपड़ों को उनमें वितरित किया जाता है। उन्होंने सांभ्रांतजनों से अपील किया कि वो भी इसमें भोजन के पैकेट या पुराने कपड़ों के जरिए अपनी भागीदारी दें, ताकि लोगों का जीवनस्तर सुधारा जा सके। इस मौके पर कार्तिक, पल्लवी, ईशानी, राहुल, अर्पिता आदि रहे।