मुख्तार अंसारी के मौत की होगी न्यायिक जांच, एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपेंगी एमपी/एमएलए कोर्ट की जज





बांदा। मुख्तार अंसारी की आकस्मिक मौत के बाद एक बड़े तबके में मौत को लेकर संशय व्याप्त है। जिसके बाद न्यायालय ने मौत की न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया है। इसके लिए जांच अधिकारी के रूप में बांदा के एमपी/एमएलए कोर्ट की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एक माह के अंदर वो जांच करके इसकी रिपोर्ट सौंपेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : दहेज हत्या के आरोपी में पति समेत सास व ससुर गिरफ्तार
सामाजिक संस्था ‘अस्तित्व’ ने आर्थिक कमजोरों में वितरित किया भोजन का पैकेट, हर सप्ताह बांटते हैं कपड़े >>