मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सैदपुर तक पहुंची प्रशासनिक सख्ती की आंच, रौजा द्वार में मस्जिद पर फोर्स संग तैनात रहे एसडीएम





सैदपुर/सादात। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुख्तार के गृह जनपद ग़ाज़ीपुर के सैदपुर नगर में भी प्रशासनिक सख्ती की आंच देखने को मिली। नगर के रौजा द्वार क्षेत्र में एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया और सभी को दिशा निर्देश दिया। इसके पश्चात जुमे की नमाज के दौरान व नमाजियों के निकलकर घर जाने तक रौजा द्वार स्थित मस्जिद के बाहर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मुख्तार अंसारी की बांदा में मौत के बाद पूरे प्रदेश में जहां धारा 144 लगा दी गयी है, वहीं ग़ाज़ीपुर जिले में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए नमाजी सैदपुर के सभी मस्जिदों में जुटे। हर मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे। वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रौजा द्वार में खुद एसडीएम, कोतवाल, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मय फोर्स मौजूद रहे और वहां के पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि मजहबी उन्माद किसी भी हाल में न फैलाएं और अमन चैन से रहें। इसके पश्चात रौजा द्वार के मस्जिद के बाहर सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी नमाज अदा होने तक बैठे रहे। इसके बाद सभी नमाजियों को टुकड़ियों में करके बाहर निकाला और शांतिपूर्वक घर जाने की अपील की। बात दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रशासन बेहद अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में सादात कस्बे में भी जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं एसओ आलोक त्रिपाठी ने भी मस्जिदों पर जाकर निरीक्षण किया और सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सामाजिक संस्था ‘अस्तित्व’ ने आर्थिक कमजोरों में वितरित किया भोजन का पैकेट, हर सप्ताह बांटते हैं कपड़े
नंदगंज : अपनी ही सगी नाबालिग बेटी संग 10 साल से दुष्कर्म कर रहा कलयुगी पिता गिरफ्तार, थू-थू कर रहे लोग >>