गाजीपुर लोकसभा के सभी 5 विधानसभाओं में हुई भाजपा की बैठक





गाजीपुर। लोकसभा के तहत आने वाली जिले की सभी 5 विधानसभाओं में बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव के दृष्टिगत अहम विषयों पर शक्ति केन्द्र स्तर के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि विगत 2019 से लोकसभा में कुशल जनप्रतिनिधि के न होने से सिर्फ गाजीपुर का ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल का विकास प्रभावित हुआ है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं तपस्वियों की भूमि गाजीपुर की जीत मिल का पत्थर साबित होगी। लोकसभा सह संयोजक रामनरेश कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इस मौके पर रविप्रकाश, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति, अशोक पांडेय, रुद्रा पांडेय, मनोज बिंद, रविन्द्र जायसवाल, इंद्रदेव प्रजापति, हरेन्द्र यादव, अर्जुन सेठ, मोहन लाल श्रीवास्तव, बाबूलाल बिंद आदि रहे। संचालन सुरेश बिन्द ने किया।

वहीं सैदपुर के भाजपा कार्यालय पर भी बैठक हुई। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि दुनिया का सबसे मजबूत और अनुशासित कार्यकर्ता अगर किसी राजनैतिक दल के पास है तो वह भाजपा के पास है। जिसके बल पर आज देश का विकास और सम्मान मजबूत हो रहा है। कहा कि हमें गर्व है कि आज हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जैसा कुशल और निपुण नेतृत्वकर्ता है, जो लगातार काम कर रहे हैं। इस मौके पर शालिनी यादव, दयाशंकर पांडेय, शिवपूजन राम, नरेन्द्र पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई मुद्दों पर भाजपा के विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ की हुई बैठक, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ में भरा उत्साह
नगरपालिका की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभासद ने ईओ को सौंपा पत्रक >>