पॉवर एंजल के सशक्तिकरण व नेतृत्व क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए 3 दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
भीमापार। सादात के ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर स्पेशल प्रोजेक्ट फार जेण्डर इक्वलिटी के तहत पावर एंजल के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता संवर्धन के लिए मीना मंच सुगमकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। परिचय सत्र के बाद प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य, मीना की अवधारणा, हमारे रोल मॉडल, प्रगति के पंख, आधा फूल, नई शिक्षा नीति का इस प्रशिक्षण से सम्बन्ध आदि के बाबत जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य मीना मंच को जागरूक करके सशक्त बनाना है। जिसमें प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय व केजीबी में तीन बालिकाओं को कक्षा 6, 7 व 8 में पावर एंजेल का चयन कर उन्हें सशक्त बनाना तथा प्रगति के पंख गतिविधि बुक में दिये गये 12 सत्रों का क्रियान्वयन करते हुए बच्चों में जीवन कौशल का विकास करना है। विद्यालय में पावर एंजेल प्रगति के पंख के सभी 12 सत्रों एवं सेल्फ स्टडी आधारित आधा फूल कामिक्स के माध्यम से सभी किशोर-किशोरियों को साप्ताहिक एक्टिविटी बुक का क्रियान्वयन कराया जायेगा। इस मौके पर डॉ ऋतु श्रीवास्तव, सुमन चौहान आदि रहे।