करीब 7 साल बाद पीएम मोदी ने ही किया गाजीपुर में अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण, 1650 करोड़ रूपए है लागत





गाजीपुर। गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर को जोड़ने वाले अपने अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास करने के करीब 7 साल बाद लोकार्पण भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया। लोगों की इस बरसों पुरानी मांग और जरूरत को देखते हुए गंगा नदी पर तत्कालीन सांसद एवं रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 नवंबर 2016 को गाजीपुर में आकर परियोजना का शिलान्यास किया था। करीब 7 साल बाद आज इसी परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही आजमगढ़ से किया। गंगा नदी पर करीब 1650 करोड़ रूपए की लागत से बने इस रेल कम रोड ब्रिज परियोजना में गंगा नदी पर रेल पुल सहित गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट 16.79 किमी तक की नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण हुआ है। इस नई रेल लाइन के निर्माण में गंगा नदी पर रेल पुल सहित 12 छोटे पुलों का निर्माण तथा रेल लाइन के साथ ही इस पर विद्युतीकरण भी किया गया है। इस मार्ग के बन जाने से गाजीपुर सिटी से पटना की दूरी 24 किमी तक कम हो गई है। जिससे लोगों के समय की भी बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ के एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही वहीं से हरी झंडी दिखाकर गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट के नव निर्मित रेलखंड पर एक नई ट्रेन का भी शुभारंभ किया। गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट-दिलदारनगर जंक्शन रेलमार्ग पर एक जोड़ी नई मेमू ट्रेन के अलावा दिलदारनगर जंक्शन ताड़ीघाट विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार गाजीपुर सिटी तक किया गया है। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा था। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्णबिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, सुनीता सिंह, सरोज कुशवाहा, सरोजेश सिंह, अभिनव सिन्हा, सरिता अग्रवाल, मनोज गुप्ता, प्रो. शोभनाथ यादव, रवि प्रकाश, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, राजेश राजभर, विनोद अग्रवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बरहपुर के ओम हॉस्पिटल ने मरीज का इलाज करने से मना किया तो सीएमओ ने खत्म कर दिया अस्पताल का रजिस्ट्रेशन, मचा हड़कंप
अबकी बार खानपुर क्षेत्र में जलेगी ईको फ्रेंडली होलिका, समिति पदाधिकारियों ने बनाई ये रणनीति >>