अनिल बिंद बने गाजीपुर के गोल्डेन ब्वॉय, दुनिया को नीरज चोपड़ा जैसा खिलाड़ी देने वाले विश्व के सबसे बड़े टैलेंट हंट प्रोग्राम में किया टॉप, डीएम ने दी बधाई
आकाश बरनवाल
सैदपुर। विश्व के सबसे बड़े टैलेंट हंट कार्यक्रम के रूप में गुजरात के अहमदाबाद में बीते 16 से 18 फरवरी तक हुई 19वीं राष्ट्रीय अंतर्जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के अनिल बिंद ने पूरे देश में गाजीपुर का नाम रोशन किया है। अनिल ने 14 वर्ष आयुवर्ग के ग्रुप सी में कुल 2150 अंक पाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस बड़ी उपलब्धि के बाद पूरे जिले का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। दुनिया के इस सबसे बड़े टैलेंट हंट कार्यक्रम में देशभर के कुल 616 जिलों से कुल 5500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा सहित देश के कई बड़े खिलाड़ियों ने इसी प्रतियोगिता से खेल जगत में धमाल मचाया है। कहा जाए तो ये खिलाड़ी इसी प्रतियोगिता की देन हैं। इसी प्रतियोगिता में गाजीपुर के अनिल बिंद ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मौजूद गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने शताब्दी न्यूज से फोन पर बताया कि इस उपलब्धि की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फोन करके बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि जिले का मान बढ़ाने वाले अनिल के गाजीपुर में आने के बाद खेल से संबंधित उन्हें जो भी सुविधाएं हैं, वो मुहैया कराई जाएंगी। बता दें कि 14 वर्ष आयुवर्ग के ग्रुप सी में 4 खेल हुए, जिसमें लंबी कूद, भाला फेंक, 60 व 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अनिल ने कुल 2150 अंक हासिल किए, जिसके आधार पर वो टॉप पर रहे और उन्हें स्वर्ण पदक मिला। जिले की टीम ने डॉ. रूद्रपाल यादव की देखरेख में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। डॉ. रूद्रपाल ने बताया कि जिले में एथलेटिक्स को संवारने के लिए जिले की टीम पूरी तरह से निरंतर प्रयासरत है, जिसका परिणाम भी परिलक्षित हो रहा है। बताया कि आने वाले समय में जिले से और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और जनपद का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के महासचिव डॉ देवेश दुबे, सीईओ पीके श्रीवास्तव, गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, नागेंद्र सत्यम, सविता राजभर, अरविंद सिंह, प्रभात राय आदि ने अनिल बिन्द को फोन पर बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।