ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी के तहत सैदपुर तहसील में हुआ कार्यक्रम, एमएलसी, एसडीएम आदि ने किया सम्बोधित, बताई योजनाएं
सैदपुर। लखनऊ में हुए चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का प्रसारण सैदपुर तहसील में किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और आमजन को सम्बोधित भी किया। कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई है, उस स्तर की बराबरी कर पाना भी किसी के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा। कहा कि विकास के क्षेत्र में आज देश की आमजनता के साथ ही विपक्ष के अधिसंख्य नेता भी मोदी-योगी का नाम अंदरखाने लेता है लेकिन खुलकर नहीं कह पाते। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार से प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे, इस बात का विश्वास सिर्फ भारतवासियों को ही नहीं बल्कि गैर देश की सरकारों को भी है। क्योंकि उन अन्य देशों के मुखिया उनके देशों में आगामी जुलाई व अगस्त माह में आयोजित होने कार्यक्रमों का भी न्योता पीएम मोदी को दे रहे हैं। यानी उन्हें भी ये विश्वास है कि मोदी सत्ता में तीसरी बार आएंगे। इसके पश्चात एमएलसी ने मौजूद लोगों को सरकार की योजनाएं बताई, और फिर लखनऊ के उक्त कार्यक्रम को लोगों को दिखाया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव वीरू, बीडीओ धर्मेन्द्र यादव, चेयरमैन सुशीला सोनकर, नायब तहसीलदार, सौम्यप्रकाश बरनवाल, आशु दुबे आदि रहे।