2021 में घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए सैदपुर निवासी लेखपाल का बहाल होने के बाद कुसी में फिर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, निलंबित
जमानियां। घूस लेने के लिए सैदपुर निवासी लेखपाल रमेश सोनकर अब कुख्यात हो चुके हैं। घूस लेने के लिए एन्टी करप्शन की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद जेल जाने व सस्पेंड होने के करीब 2 साल बाद बहाली होने व तैनाती मिलने के बाद भी उक्त लेखपाल नहीं सुधरे और निलंबन के बाद तैनाती स्थल पर फिर से रिश्वत लिया। जिसका स्पष्ट वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन उसे पुनः निलंबित कर दिया है। घटना के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया है। सैदपुर निवासी रमेश सोनकर पूर्व में सैदपुर तहसील में ही तैनात थे और कार्यक्षेत्र के रूप में बरहपुर गांव मिला था। इस दौरान 7 दिसम्बर 2021 को लेखपाल रमेश सोनकर ईशोपुर निवासी योगेंद्र यादव से सरकारी नाली की नापी के एवज में घूस ले रहे थे। इसी बीच जाल बिछाकर एंटी करप्शन की टीम ने रमेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था। इस कार्यवाही पर लेखपाल का कहना था कि उसकी जेब में जबरदस्ती रूपए डाल दिए गए थे। उसी समय से वो निलंबित चल रहे थे और कुछ ही माह पूर्व बहाली होने के बाद पहली तैनाती जमानियां के गरूआ मकसूदपुर में मिली। फिर वहां से एक सप्ताह पूर्व ही कुसी गांव का लेखपाल बनाया गया था। लेकिन घूसखोरी की आदत लग जाने के चलते उसने फिर से ऐसी घटना को अंजाम दिया और गांव की एक महिला का काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की। महिला ने लेखपाल रमेश सोनकर को नोट दे रही थी, जिसका महिला के साथ मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का संज्ञान लेकर एसडीएम हर्षिता तिवारी ने मामले की जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर घूसखोर लेखपाल को पुनः निलंबित कर दिया गया। इस घटना के महकमे में हड़कम्प मच गया है। वहीं आमजन में लेखपाल के इस कृत्य को लेकर आक्रोश व्याप्त है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रमेश सोनकर को उक्त महिला अपने पर्स से रूपए निकालकर चोरी से दे रही है और वो भी रूपए लेकर अपनी जेब में रख रहे हैं। महिला ये भी कह रही है कि लेखपाल पसीने से तरबतर हैं, दो हजार रूपए दे दो। वायरल वीडियो के बाद अब लोग लेखपाल को कोस रहे हैं। इस मामले में तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर लेखपाल रमेश को निलंबित करके विभागीय जांच बिठा दी गई है।