पुलिस भर्ती परीक्षा के पूर्व सादात के परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप, किया गया निरीक्षण
सादात। पुलिस भर्ती परीक्षा की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया गया। क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पांच केन्द्रों सहित बहरियाबाद के परीक्षा केन्द्र पर सिटिंग प्लान बनाकर अनुक्रमांक के अनुसार सभी डेस्क पर स्लिप चस्पा करने का काम किया गया। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बहरियाबाद के सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अंशल कुमार (सहायक निबन्धक सहकारी समितियां) पहुंचे। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक शिवबचन पाण्डेय व एसआई शहीर सिद्दीकी के साथ स्ट्रांग रुम, कक्षों की व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, वॉशरुम, पार्किंग आदि की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने समता पीजी कॉलेज, श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज, गोविन्द इंटर कालेज, बापू इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज केन्द्र पर पहुंचकर सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।