मनिहारी में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, विभिन्न नौकरियों के लिए 161 हुए चयनित, विदेश जाएंगे 5 युवा





गाजीपुर। क्षेत्र के मनिहारी रूहीपुर स्थित श्री जानकी इंटर कॉलेज में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियों के रूप में क्वैस कारपोरेशन, वीएसडी व जॉब सीकर्स स्टाप द्वारा डिक्सन, पैजेट, मिकुनी हेतु चयन किया गया। जिसमें कुल 5 कम्पनियों द्वारा ट्रेनी, फील्ड आफिसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 398 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 161 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड के लिए चयन किया गया। स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर द्वारा सभी की प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देशों में इलेक्ट्रिशियन, फीटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर आदि पद के लिए करीब 24 अभ्यर्थियों को एसआईआईसी वाराणसी की टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी। उनमें से 8 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने के योग्य मिले लेकिन उनमें से सिर्फ 5 के पास ही पासपोर्ट है। बताया कि अगला मेला मोहम्मदाबाद के सुल्तानपुर स्थित आदर्श कन्या हाई स्कूल पर 17 फरवरी को लगेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पारिवारिक कलह से आजिज आकर ट्रेन के सामने कूद गया ट्रक चालक, जांघ के पास से दोनों पैर हुए अलग, हालत गंभीर
सादात में दो पक्षों में हुई मारपीट में 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार >>